Showing posts with label kuch geet. Show all posts
Showing posts with label kuch geet. Show all posts

Wednesday, 25 March 2015

Aankon ne aanko se kya kah diya


जी हाँ आँखों ने आँखों से क्या कह दिया - बस दिया , दिया और दिया । 
इस बार मैं कुछ अलग ही पोस्ट करने की सोचा रहा था । एक गीत जो हमेशा मेरे मन को भाता है , सोनू दा , और श्रेया जी के सुरेल आवाज मैं , " रब रक्खा " यह गीत है फिल्म लव ब्रेअकुप्स और ज़िन्दगी इस फिल्म से , ब्रेअकुप्स तोह किसी के जिंदगी मैं ना आये ।

इस गीत मैं दिया जी की हंसी मन को लुभाती है । और ऐसा लगता है के फिर से हम अपने हम नवा के साथ जुड़ जाये । प्यार से लेकर शादी तक का माहोल इस गीत मैं बहुत अच्छी तरह से मन को लुभाता है । 


रब रक्खा 
हर किसी को मिले अपना रांझना । आपका भी जिया धड़के बस देख के उसे । भारतीय संस्कृति मैं जिस तरीके से शादिया की जाती है वह पुरे विश्व मैं अपने आप मैं अलग विशेषता रखती  है । हमारे देश की शादिया सबसे ज्यादा समय टिकने वाली शादिया होती है । कही हम अपने आप को सिर्फ जिंदगी की रफ़्तार बढ़ा के इस सभ्यता को मिटा न दे । 

चलिए तो फिर मिलते है अगले पोस्ट तक , आप देखिये शेयर किया हुआ गीत , और मुज़े बताइये आपके विचार । 

छबि सौजन्य : विकिपीडिया 
वीडियो सौजन्य : youtube